गोतस्कर ने सिपाही पर चढ़ा दिया ट्रैक्टर, एक सिपाही घायल




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में गोतस्करी के आरोपी को जेल छोड़ने जा रहे दो सिपाहियों पर आरोपी ने ट्रैक्टर चढ़ा दिया। एक सिपाही ने किसी तरह अपनी जान बचायी जबकि दूसरा सिपाही ट्रैक्टर की चपेट में आने से घायल हो गया। इस दौरान आरोपी मौके से फरार हो गया। इस घटना से पुलिस प्रशसान में हड़कंप मच गया। आरोपी की तलाश में पुलिस टीम का गठन किया गया है, घायल सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार लक्सर पुलिस ने कुछ दिन पहले गांव जरौसी में दबिश देकर गोतस्कर चांद मोहम्मद को पकड़ा था। इस दौरान उसका साथी शहनवाज मौके से फरार हो गया था। शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी शहनवाज को भी गिरफ्तार करने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया। कोर्ट में पेश करने के बाद दो सिपाही न्यायिक हिरासत में उसे लेकर जेल जा रहे थे। दोनों सिपाही बाइक से उसे लेकर रूडकी जेल जा रहे थे। आरोपी शहनवाज को उन्होंने बाइक पर बीच में बैठा रखा था। आरोप है कि इसी दौरान शहनवाज ने बाइक को डिसबैलेंस कर गिरा दिया, इससे पहले की सिपाही कुछ समझ पाते आरोपी शहनवाज पास ही खड़े गए ट्रैक्टर पर जा चढ़ा और उसे स्टार्ट कर पुलिस कर्मियों पर चढ़ा दिया। इस दौरान एक सिपाही ने किसी तरह अपनी जान बचायी लेकिन बलदेव चौहान नाम का सिपाही ट्रैक्टर की चपेट में आकर घायल हो गया।