कांस्टेबल नरेंद्र ने खुद को गोली से उड़ाया,आत्महत्या के पीछे की वजह




Listen to this article

नवीन चौहान
उत्तराखंड पुलिस के एक कांस्टेबल ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। कांस्टेबल नरेंद्र ने सरकारी रायफल से खुद को गोली मारी। सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारी आत्महत्या के कारणों की जांच कर रहे है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की तैयारी करा रही है। घटना उधमसिंह नगर जनपद की है।
एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने बताया कि मूल रूप से अल्मोड़ा का रहने वाला नरेंद्र साल 2001 में पुलिस विभाग में भर्ती हुआ था। फिलहाल नरेंद्र की तैनाती जनपद उधमसिंह नगर में थी। जहां वह काशीपुर शुगर मिल में गारद की डयूटी कर रहा था। सोमवार की सुबह करीब 11 बजे नरेंद्र ने अपनी सरकारी रायफल से खुद को गोली मार ली। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसके पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नही हुआ है। पुलिस अपने स्तर से छानबीन कर रही है। आखिरकार आत्महत्या की वजह क्या रही होगी। संभावना जताई जा रही कि पारिवारिक कारणों के चलते ही नरेंद्र मानसिक तनाव के दौर से गुजर रहा था। परिवार के लोगों से जानकारी करने के बाद ही आत्महत्या के कारणों का पता लग पायेगा। उसके मोबाइल की आखिरी काल डिटेल को भी खंगाला जायेगा।