नवीन चौहान
हरिद्वार के डॉक्टर को व्हाटसएप पर मैसेज कर दो लाख की रंगदारी मांगने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। डॉक्टर दीपक कुमार की सूचना पर एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने संजीदगी से संज्ञान लिया। उन्होंने तत्काल सीआईयू की टीम को उक्त मोबाइल नंबर की जांच पड़ताल के लिए लगाया। एसएसपी ने चिकित्सक और उनके परिवार की पूरी सुरक्षा का भरोसा दिया। जिसके बाद पुलिस की टीम आरोपी को ट्रैस करने में जुट गई। पुलिस को सफलता मिली और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी का ताल्लुक किसी गैंग से है या नहीं इस बात की जानकारी पुलिस जुटाने का प्रयास कर रही है।
हरिद्वार के रामकृष्ण मिशन अस्पताल में बतौर आर्थो चिकित्सक अपनी सेवाएं दे रहे डॉक्टर दीपक कुमार के मोबाइल पर किसी अंजान व्यक्ति का मैसेज आया। मैसेज करने वाले व्यक्ति ने डॉक्टर दीपक कुमार से दो लाख की डिमांड की और ना देने की स्थिति में गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। जिसके बाद चिकित्सक दीपक कुमार ने धमकी भरे मैसेज के संबंध में एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस को अवगत कराया। एसएसपी ने चिकित्सक की बातों को गंभीरता से सुना और त्वरित कार्रवाई के लिए सीआईयू की टीम को निर्देश दिए। एसएसपी के निर्देशों का अनुपालन करते हुए सीआईयू की टीम ने आरोपी तक पहुंची। आरोपी का नाम सूरज जो कि हल्द्वानी का निवासी बताया गया है। पूर्व में वह हरिद्वार सिडकुल में नौकरी कर चुका है। मुरादाबाद में रहता था। आरोपी ने बताया कि उसने शराब के नशे में मैसेज किया था। पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है। कनखल थाना प्रभारी हरिओम राज चौहान ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज है।
हरिद्वार के डॉक्टर से मांगी दो लाख की रंगदारी, आरोपी गिरफ्तार
IPS PRAMENDRA DOBHAL एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद अपराधियों में मची भगदड़
SSP Pramendra Dobal ने दिखाई नाराजगी, बोले सलाखों के पीछे भेजो अपराधी: Video
HARIDWAR हरिद्वार के आश्रमों को कर रहे बदनाम, एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने लिया संज्ञान, दर्ज होगा मुकद...
इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह आपदा में फंसे दो युवकों के लिए बने भगवान, दिया जीवनदान