एआरटीओ हरिद्वार ने पकड़ा बस का फर्जीबाड़ा, कैसे लगा रहा चूना




Listen to this article

नवीन चौहान
एआरटीओ हरिद्वार सुरेंद्र कुमार ने एक बस का फर्जीबाड़ा पकड़ा है। बस संचालक ने प्राइवेट बस पर यूपी रोडवेज का लोगो लगाकर मेरठ से हरिद्वार की सवारियां ढो रही थी। फिलहाल बस को पकड़कर सीज कर दिया गया है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।
मंगलवार की सुबह एआरटीओ प्रवर्तन सुरेंद्र कुमार हरिद्वार दिल्ली नेशनल हाईवे पर शनिदेव मंदिर के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान यूपी रोडवेज की एक बस को रोक लिया। बस चालक से कागज दिखाने को कहा तो वह इधर—उधर की बातें करने लगा। जब सख्ती से कागज मांगे तो पता चला कि बस तो प्राइवेट है। बस चालक ने टैक्स बचाने के लिए यूपी सरकार का लोगो लगाया है। बस चालक बहुत ही चतुराई दिखाकर सरकार और जनता की आंखों में धूल झोंक रहा था। फिलहाल बस को सीज कर दिया गया है।