छात्रवृत्ति घोटाले में देहरादून का एक कॉलेज संचालक गिरफ्तार




Listen to this article

नवीन चौहान
छात्रवृत्ति घोटाले के आरोप में देहरादून के एक कॉलेज संचालक को एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया है। एकेडमी आफ मैनेजमेंट स्टडीज, नंदा की चौकी देहरादून के संयुक्त सचिव मानवेंद्र रूवरूप पुत्र जगेंद्र रूवरूप पर करीब 4 करोड़ 31 लाख 99 हजार की छात्रवृत्ति की राशि का गबन करने का आरोप है। एसआईटी ने कोर्ट से एनबीडब्लू वारंट हासिल करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
एसआईटी चीफ मंजूनाथ टीसी के नेतृत्व में जांच कर रही एसआईटी ने देहरादून के एकेडमी आफ मैनेजमेंट इस्टडीज के खिलाफ पुख्ता सबूत जुटाए थे। एसआईटी ने तमाम सबूतों की गहनता से जांच की। एसआईटी की विवेचना में सामने आया कि आरोपी कॉलेज संचालक ने गरीब छात्र—छ़ात्राओं को मिलने वाली छात्रवृत्ति की राशि को हड़पने के लिए गडबड़झाला किया। छात्रों को फर्जी एडमिशन दिखाए गए। तथा बिना पंजीकृत छात्रों के नाम से छात्रवृत्ति की धनराशि वसूल की।