हरिद्वार में एक बार फिर गुलदार की सड़क दुर्घटना में मौत




Listen to this article

सोनी चौहान
अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गुलदार की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को एक बार फिर एक मेल गुलदार को अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया। जिसके चलते उसकी दर्दनाक मौत हो गई। वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


डीएफओ आकाश वर्मा ने बताया कि नेशनल हाइवे पर श्यामपुर रेंज में वन विभाग की रिसर्च नर्सरी के समीप एक गुलदार जिसकी आयु करीब तीन साल के आसपास प्रतीत हो रही है। उसकी अज्ञात वाहन की टक्कर से मृत्यु हो गई। बताते चले कि इससे पूर्व भी करीब आधा दर्जन् गुलदार दुर्घटना का शिकार हो चुके है।