सोनी चौहान
आज मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के बहादराबाद मंडल के मंडल अध्यक्ष बनने पर नागेंद्र राणा का जगजीतपुर के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं एवं मिठाई खिलाकर जोरदार स्वागत किया। बूथ अध्यक्षों एवं कार्यकर्ताओं ने मंडल अध्यक्ष के साथ कंधे से कंधा मिलाकर पार्टी एवं जनता के कार्य करने को लेकर संकल्प लिया।
नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष नागेंद्र राणा ने सभी का अभिवादन स्वीकार किया। और उन्होने कहा कि जो शीर्ष नेतृत्व ने मेरे ऊपर विश्वास जताया है मैं विश्वास की कसौटी पर खरा उतरते हुए तथा पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं एवं सभी मोर्चों को आगे बढ़ाकर जनता के हित में निरंतर कार्य करता रहूंगा।
इस अवसर पर विपिन शर्मा, कमल प्रधान, लव शर्मा, विनोद सैनी, पार्षद विकास कुमार, राजकुमार, कमल राजपूत, अजय कुमार, सूबे सिंह, अरविंद श्रीवास्तव, अमित वालिया, जसवीर त्यागी, अनुज त्यागी, सुनीलपाल, प्रदीप कुमार, संजय कुमार, आराध्या, गौरव, सुमित, सनी प्राच, उमेश बर्मन आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष नागेंद्र राणा का जोरदार स्वागत



