चोरी करने की फिराक में घात लगाए बैठा था अपराधी, पुलिस ने दबोचा




Listen to this article

सोनी चौहान
चोरी करने की फिराक में घात लगाए बैठे युवक को पुलिस ने दबोच लिया। आरोपी शातिर चोर है तथा पूर्व में भी जेल जा चुका है।
कनखल थाना प्रभारी हरिओम राज चौहान ने बताया कि थाने में तैनात कांस्टेबल आशीष व कांस्टेबल अमित चौधरी ने अभियुक्त रोहतास पुत्र तेजपाल निवासी मकान नंबर 313 राजा गार्डन जगजीतपुर थाना कनखल हरिद्वार को गिरफ्तार किया है। आरोपी रोहताश कनखल की भगवती पुरम तिराहे पर रोड के किनारे बनी लोहे की दुकान के पास अपने आप को छिपाते हुए बैठा था। आरोपी की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक आला नकब मय अधजली मोमबत्ती और माचिस बरामद होने पर गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त रोहतास एक आदतन अपराधी हैं तथा पूर्व में भी चोरी के मामलों में कई बार जेल जा चुका है तथा इसके विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के भी मुकदमा पंजीकृत है। अभियुक्त रोहतास के विरुद्ध 110 सीआरपीसी की कार्रवाई भी की गई है।