सोनी चौहान
शराब तस्करों पर शिकंजा कसते हुए भगवानपुर पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की शराब को सीज कर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस के निर्देशों पर जनपद पुलिस अवैध शराब की रोकथाम के लिए लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। इसी अभियान के चलते भगवानपुर पुलिस ने अवैध शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से करीब 78 देशी शराब के पव्वे बरामद किये गये है। थाना प्रभारी संजीव थपरियाल ने बताया कि 1 जनवरी 2020 को चेकिंग के दौरान पवन पुत्र धर्मपाल निवासी नन्हेड़ा, इकराम पुत्र यासीन निवासी ढील माजरा को अवैध देसी शराब की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से करीब 34 पव्वे, 44 पव्वे अवैध देसी शराब बरामद हुए है।
अवैध शराब के साथ दो तस्कर दबोचे, जानिए पूरी खबर



