सोनी चौहान
खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने कहा कि वह क्षेत्र के विकास को लेकर प्रयासरत हैं। और वह अपने क्षेत्र में विकास कार्य करते रहेंगे। कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने कहा कि 66 करोड़ रुपये की लागत से रुड़की लक्सर मार्ग का निर्माण कार्य फरवरी में शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही 16 करोड़ रुपये की लागत से दल्लावाला खानपुर मार्ग का निर्माण किया जाएगा। उन्होने कहा कि लंढौरा और रायसी में डिग्री कॉलेज बनवाने के लिए प्रयास किया जा रहा है।
विधायक कुवंर प्रणव सिंह चैंपियन थिथौला के एक कार्यक्रम में शामिल होने आये थे। कार्यक्रम के दौरान कुवंर प्रणव सिंह चैंपियन ने पत्रकारों से बातचीत की और बताया कि उन्होंने वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में लोगों से वादा किया था कि खानपुर क्षेत्र को इंडस्ट्रीयल एरिया घोषित कराया जाएगा। हमारी सरकार ने तीन हजार बीघा भूमि अधिग्रहण कर अधिसूचना जारी कर दी है। जल्द ही रायसी क्षेत्र में उद्योग स्थापित कराने के लिए एक से डेढ़ हजार बीघा भूमि अधिग्रहण के लिए अधिसूचना जारी कराई जाएगी। जिससे बेरोजगार युवकों को रोजगार के अवसर प्राप्त हों। चैंपियन ने कहा कि केंद्र सरकार ने रुड़की लक्सर मार्ग के निर्माण के लिए 66 करोड़ और खानपुर दल्लावाला मार्ग के लिए 16 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। दोनों मार्गों के निर्माण के लिए सीएम ने वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। फरवरी में निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। चैंपियन ने कहां कि उन्होंने सीएम से लंढौरा और रायसी में डिग्री कॉलेज बनाने का आग्रह किया है।
इस मौके पर साजिद अली, इरशाद, विपिन कुमार, राधेश्याम, अभिषेक अग्रवाल, रियासत अली, अशोक जताना आदि मौजूद रहे।
66 करोड़ लागत वाले रुड़की लक्सर मार्ग का निर्माण कार्य फरवरी में होगा शुरू

