विद्युत विभाग के जेई को रिश्वत लेते हुए विजिलेंस की टीम ने किया गिरफ्तार




Listen to this article

नवीन चौहान
विद्युत विभाग के जेई को रिश्वत लेते हुए विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।विजिलेंस की टीम ने बताया कि घरेलू कनेक्शन लगाने के लिए वह रिश्वत ले रहा था। विजिलेंस  की टीम के पास बहुत समय इस की ​शिकायते आ रही थी। ​इन शिकायतों पर विजिलेंस की टीम ने जांच करना शुरू कर दिया था। और आज शुक्रवार को ​रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया है।
बता दे कि आरोपी जेई मुनीष कुमार घरेलू कनेक्शन लगाने की एवज में यह रिश्वत ले रहा था। जेई ने रिश्वत न मिलने पर कनेक्शन काफी समय से लटका रखा था और बोल रहा था जब तक पैसे नही मिलेगें वह कनेक्शन चालू नहीं करेंगा।  इस पर कुछ उपभोक्ताओं ने विजीलैंस की शरण में पहुंचे और अपनी समस्याओं को बताया। विजीलैंस की टीम ने मुनीष कुमार को 75 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए सेलाकुई से रंगे हाथों दबोच लिया गया। सहायक श्रम आयुक्त कमल जोशी भी विजीलैंस की इस टीम में शामिल थे।