विधायक ममता राकेश बोली संत रविदास ने देश में एकता और भाईचारे को दिया बल




Listen to this article

नवीन चौहान
भगवानपुर की विधायक ममता राकेश ने गांव बहबलपुर में रविदास कथा का शुभारंभ किया। बतौर मुख्य अतिथि विधायक ममता राकेश ने कथा का शुभारम्भ अवसर पर कहा कि समाज को संगठित रखने के लिए हमें ईश्वर और गुरू पर विश्वास रखना पड़ेगा। सतगुरु रविदास जी भारत के उन चुनिंदा महापुरुषों में से एक हैं, जिन्होंने अपने वाणी से सारे संसार को एकता, भाईचारा पर चलने की राह दिखलाई। संत रविदास जी महापुरूष थे। जिनकी अनूप महिमा को देख कई राजा और रानियां आपकी शरण में आए। उन्होंने जीवन भर समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने का कार्य किया। प्राचीनकाल से ही भारत में विभिन्न धर्मों तथा मतों के अनुयायी निवास करते रहे हैं। इन सभी में मेल-जोल और भाईचारा बढ़ाने के लिए सन्तों ने समय-समय पर महत्वपूर्ण योगदान दिया है। ऐसे सन्तों में शिरोमणि रैदास का नाम अग्रगण्य है। वे संत कबीर के गुरुभाई थे। क्योंकि उनके भी गुरु स्वामी रामानंद थे।

इस मौके पर मा. तिलकराज पत्नी नीलम देवी माता चोम्पा एवं मा.मीरसिह ,मा.विनोद कुमार(आचार्य), धर्मपाल, चतरसिंह, चतरसैनी,बिजेन्द्र सैनी, पाल्लू ,नरेश कुमार, डॉ संजीव सैनी, पंकज कुमार, विपिन सिंह,अजय कुमार, राधेशाम,पहलसिह,राहुल, मिस्त्री सतीश कुमार, बबलु सैनी निर्धन सिह,धनबीर, राहुल सैनी, अर्जुन सिंह, जोनी सैनी आदि मौजूद रहे ।