पंद्रह हजार की रिश्वत लेते हुए जिले का मुख्य शिक्षा अधिकारी गिरफ्तार




Listen to this article

उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी जगमोहन सैनी को पंद्रह हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है।​ विजिलेंस की टीम ने जगमोहन सैनी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो पकड़ा है। विजिलेंस की टीम ने जगमोहन सैनी के खिलाफ ​मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जीरो टॉलरेंस की उत्तराखंड सरकार में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कई कड़े नियम बनाने के बावजूद भी भ्रष्टाचार की जड़ें कितनी गहरी हैं इसका सबसे बड़ा उदाहरण बुधवार को उस वक्त देखने को मिला जब कुमाऊ विजिलेंस ने अल्मोड़ा के मुख्य शिक्षा अधिकारी जगमोहन सैनी को पंद्रह हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।