अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह ने गऊघाट से लेकर कांगड़ा घाट तक का किया निरीक्षण




Listen to this article

सोनी चौहान
अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह ने आज बुधवार को श्री गंगा सभा हरिद्वार और व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ गऊघाट से लेकर कांगड़ा घाट तक का निरीक्षण किया। तीर्थ पुरोहितों और स्थानीय व्यापारियों के लिए वैकल्पिक वाहन पार्किंग बनाने के लिए कुछ स्थानों को चिन्हित किया।
उन्होंने कहा कि मेला प्रशासन हरिद्वार के स्थानीय निवासियों को किसी भी प्रकार की समस्या से जूझना ना पड़े इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने ने कहा कि वाहन पार्किंग के लिए स्थान चिन्हित किये जा रहे हैं। शीघ्र ही पार्किंग की व्यवस्था कर दी जाएगी।
इस अवसर पर श्री गंगा सभा के स्वागत मंत्री डॉ सिद्धार्थ चक्रपाणी, उज्ज्वल पंडित, व्यापारी नेता शिवकुमार कश्यप, संजीव नैय्यर, तेजप्रकाश साहू, कमल बृजवासी, प्रदीप कालरा, प्रवीण मिश्रोटे, सचिन गौतम, सुमित बल्ली के, विशालमूर्ति भट्ट, सुमित श्रीकुंज, सतीशचन्द शर्मा आदि मौजूद रहे।