पुलिस ने गिरफ्तार किया शातिर चोर, चोरी का सामान बरामद




Listen to this article

नवीन चौहान
पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया गया है। एसएसपी उधम सिंह नगर बरिंदर जीत सिंह ने बताया की पूजा पत्नी सुनील कुमार यादव निवासी वार्ड नंबर 5 खेड़ा रूद्रपुर उधम सिंह नगर के घर में 27 फरवरी 2020 को अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली गई थी। उनके घर से कीमती गहने चोरी किये गये थे। इस संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक संदिग्ध महिला व पुरुष की पहचान की। महिला की पहचान भगवान देवी पत्नी जयपाल निवासी ट्रांजिट कैंप रुद्रपुर और युवक की पहचान युसूफ अली उर्फ चांद पुत्र अब्दुल निवासी खेड़ा रुद्रपुर के रूप में हुई। पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपी युसूफ अली को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से सोने-चांदी के जेवरात बरामद कर लिए हैं।

आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक कैलाश चंद भट्ट, उपनिरीक्षक भवन चंद जोशी, उपनिरीक्षक कृष्ण गोपाल मठपाल, उपनिरीक्षक गंगाराम गोला, कॉन्स्टेबल विमल कुमार, कांस्टेबल शंकर आर्य शामिल रहे।