उत्तराखण्ड पुलिस के जवानों ने कार में फंसे युवकों की बचाई जान




सोनी चौहान
ऋषिकेश-बद्रीनाथ मार्ग पर शुक्रवार को तीन धारा (शिव मूर्ति) के पास पहाड़ी से सरकी एक चट्टान के मलबे ने वहां से गुजरती एक कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस कार में दो युवक सवार थे। मलबा गिरते ही कार का सेंट्रल लॉक लॉक हो गया। युवकों ने काफी कोशिश की मगर दरवाजे नहीं खुले और दोनों कार के अंदर ही फंस गए। पहाड़ी से लगातार मलबा आने के कारण कोई भी अन्य यात्री कार के पास युवकों को बचाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे।


उत्तराखंड पुलिस की एसडीआरएफ रुद्रप्रयाग यूनिट से कांस्टेबल पुष्कर मेहता, अमित राठौर और चालक नंदकिशोर देहरादून जा रहे थे। मौके पर भीड़ और मलबे में कार फंसी देख वो उतरे और पूरी घटना की जानकारी ली। अपनी जान की परवाह न कर अपने कर्तव्य पथ पर बढ़ते हुए गाड़ी के पास पहुंचे, तीनों एसडीआरएफ कर्मियों ने तुरंत कार के पास पहुंचकर अंदर फंसे दोनों युवकों को निकालने की कोशिश की लेकिन कार पूरी तरह से लॉक थी तथा दोनों सवार सदमे में थे। इसी बीच नंदकिशोर गाड़ी के अंदर घुसे और सेंट्रल लॉक को तोड़ा तीनों ने मिलकर दोनों युवकों को बाहर निकाला तथा गाड़ी को भी धक्का देकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया कुछ ही सेकंड बाद ऊपर से पहाड़ी का एक विशाल हिस्सा टूट कर पुनः घटनास्थल पर आ गिरा। समय रहते रेस्कयू न किये जाने पर किसी अनहोनी से भी इनकार नही किया जा सकता था। अपने साहसिक कदम एवं मानव सेवा की भावना से एसडीआरएफ जवानों ने जो साहस दिखाया मौके पर मौजूद लोगों ने खूब तारीफ की। युवकों ने भी जान बचने पर सिपाहियों का आभार जताया



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *