लॉक डाउन का उल्लघंन करने पर पुलिस ने की कार्रवाई




Listen to this article

नवीन चौहान
लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर 23 मार्च 2020 को चौकी प्रभारी पवन डिमरी के द्वारा शांति व्यवस्था ड्यूटी में ई रिक्शा चालक संजय कुमार पुत्र हीरालाल निवासी भारत माता पुरम सप्त ऋषि थाना कोतवाली नगर हरिद्वार को अपने ई रिक्शा रजिस्ट्रेशन नंबर uk08er 2796 में सवारी ढोते पाया गया.

जो कि उत्तराखंड सरकार के द्वारा घोषित लॉक डाउन के आदेशों की अवज्ञा है। इस आधार पर उपरोक्त संजय कुमार के विरुद्ध धारा 188 आईपीसी का अभियोग पंजीकृत किया गया उक्त ई-रिक्शा को एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया
एचसीपी कांता प्रसाद डंडरियाल के द्वारा चौकी सप्त ऋषि पर जुबानी सूचना दी कि राज्य सरकार के द्वारा लॉक डाउन किए गए आदेशों की अवज्ञा करते हुए चौकी क्षेत्र में चेतावनी के उपरांत भी निम्न लोग चाय और नाश्ते की दुकान खोले हुए और उसको विक्रय करते पाये गये। जिस पर पुलिस ने रेखा देवी पत्नी मनीष वर्मा निवासी मकान नम्बर 433 साधुवेला और नन्ही देवी पत्नी सुखलाल निवासी उपरोक्त साधुवेला के विरूद्ध धारा 188 आईपीसी का अभियोग पंजीकृत किया।