लॉक डाउन के दौरान सभी श्रमिकों को मिलेगी पूरी तनख्वाह, जबरन खाली मकान खाली कराने पर होगी कार्रवाई




Listen to this article

नवीन चौहान
लॉक डाउन के चलते किसी भी श्रमिक की तनख्वाह नहीं कटेगी। भारत सरकार ने इस संबंध में मिल मालिकों को दिशा निर्देश जारी कर दिये हैं। श्रमिकों से कहा गया है कि वह लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए कहीं भी घर से बाहर मूवमेंट न करें। उन्हें किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
अशोक कुमार, महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखंड द्वारा समस्त जनपद प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निर्गत आदेश के अनुसार लॉकडाउन के दौरान सभी मालिकों द्वारा अपने श्रमिकों को पूरी तनख्वाह दी जाएगी। साथ ही जितने भी छात्र एवं श्रमिक जिस भी मकान मालिक के वहां रह रहे थे उनको वहां से जबरदस्ती खाली नहीं कराया जाएगा। जो भी मालिक या मकान मालिक इनका उल्लंघन करेगा उनके विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जाए।

  • अशोक कुमार द्वारा सभी छात्रों एवं श्रमिकों से अनुरोध किया गया है कि कोराना वायरस के विरूद्ध इस लड़ाई को सफल बनाने के लिए अनावश्यक मूवमेन्ट न करें।
  • उत्तराखण्ड पुलिस आपकी सेवा एवं सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है।