लॉक डाउन: मित्र पुलिस गरीबों के लिए बन रही मसीहा, बांट रही खाने की सामग्री




नवीन चौहान
लॉक डाउन में उत्तराखंड मित्र पुलिस गरीब और मजदूरों के लिए मसीहा बन रही है। ऐसे लोगों को जिन्हें लॉक डाउन के कारण रोटी नहीं मिल रही है, ऐसे गरीबों को मित्र पुलिस खाने का राशन उपलब्ध करा रही है। राशन मिलने पर लोग उत्तराखंड पुलिस का धन्यवाद कर रहे हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के आदेशानुसार अधीनस्थ पुलिस अधिकारी/कर्मचारी गणों को जनपद में लॉक डाउन का पूर्णतया पालन कराए जाने के साथ-साथ जनपद के विभिन्न स्थानों में फंसे गरीब, असहाय, बुजुर्गों एवं राहगीरों जो लॉकडाउन के कारण किसी कारण भोजन की व्यवस्था करने में असमर्थ हैं को जनपद पुलिस द्वारा अपने-अपने स्तर से भोजन एवं राशन सामग्री उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया।
इसी क्रम में आज दिनांक 29 मार्च 2020 को भगवान सिंह महर थानाध्यक्ष मुखानी सहित थाना मुखानी पुलिस द्वारा मुखानी क्षेत्र अंतर्गत निवासरत ऐसे लगभग 100 लोगों को भोजन एवं राशन सामग्री उपलब्ध कराई गई।

चौकी गर्जिया
मनोज नयाल प्रभारी चौकी गर्जिया के नेतृत्व में गर्जिया पुलिस द्वारा द कार्बेट ताज रिसोर्ट गर्जिया के सौजन्य से मोहान एवं सुंदरखाल के लगभग 12 परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित की गई।

चौकी बैलपडाव
दिनेश नाथ महंत थानाध्यक्ष कालाढूंगी एवं दिनेश जोशी प्रभारी चौकी बैलपडाव के संयुक्त प्रयासों से बैलपडाव क्षेत्र अंतर्गत अकेले निवास कर रहे बुजुर्ग, निराश्रित, असहाय एवं दिव्यांग जनों के परिवारों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराकर आंशिक रूप से राहत पहुंचाने का प्रयास किया गया।

थाना तल्लीताल
विजय मेहता थानाध्यक्ष तल्लीताल के नेतृत्व में तल्लीताल पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासरत लगभग 27 गरीब, असहाय परिवारों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई गई। तथा भविष्य में भी राहत सामग्री उपलब्ध कराए जाने का आश्वासन दिया गया

इसके अतिरिक्त जनपद के अन्य थानाध्यक्ष एवं चौकी प्रभारी द्वारा इस आपातकाल स्थिति से निपटने हेतु अपने-अपने स्तर से राहत सामग्री पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *