हरिद्वार में कोरोना पॉजीटिव सात मरीजों की हालत स्थिर, कोई नया केस नहीं




Listen to this article

गगन नामदेव
जिला प्रशासन की सजगता के चलते हरिद्वार में कोरोना मरीजों की संख्या में कोई इजाफा नही हुआ है। फिलहाल हरिद्वार जनपद में सात कोरोना पॉजीटिव मरीज है। इन सभी की हालत भी स्थिर बताई जा रही है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से 21 अप्रैल 2020 के मेडिकल बुलेटिन में बताया गया है कि जनपद के विभिन्न आईसोलेशन वार्ड में 324 जमातियों को रखा गया है। जबकि 570 जमातियों को फैसिलिटी क्वारन्टाइन किया गया है। गैंडीखाते के 82 जमातियों को कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने पर 21 दिन के क्वारन्टाईन के बाद छोड़ दिया गया है। हरिद्वार में अभी तक 1065 व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए है।