तहसीलदार आशीष घिल्डियाल की नसीहत एक—एक गरीब को मिले राशन




नवीन चौहान
हरिद्वार तहसीलदार आशीष घिल्डियाल ने पटवारियों को नसीहत दी कि एक—एक गरीब को सरकारी राशन मिलना चाहिए। राशन वितरण में पूरी पारदर्शिता होनी चाहिए। हरिद्वार में कोई गरीब भूखा नही सोना चाहिए। किसी परिवार को राशन के चलते परेशानियों का सामना नही करना पड़े। कोरोना संक्रमण काल में गरीबों को राशन वितरण करने वाले पटवारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए तहसीलदार आशीष घिल्डियाल ने ​दिशा निर्देश दिए।
कोरोना संक्रमण की आपदा के चलते पूरे देश में लॉक डाउन हुआ है। इस संकट की घड़ी में गरीब कामदारों के सामने रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है। गरीब भूखा ना सोय इसके लिए सरकारी स्तर पर राशन वितरण का कार्य किया जा रहा है। हरिद्वार में तहसीलदार आशीष घिल्डियाल के निर्देशों पर पटवारियों की सूची के आधार पर गरीब परिवारों को चिंहित कर राशन दिया जा रहा है। गरीब परिवारों की सूची बनाई जा रही है। जिन परिवारों पर राशन कार्ड नही है उनको राशन देने का कार्य किया जा रहा है। इस राशन वितरण के कायों की सूची बनाने में जुटे पटवारियों पर अहम जिम्मेदारी है। सभी पटवारी गरीब इलाकों, झुग्गी—झोपड़ियों में जाकर परिवारों को चिंहित कर रहे है। इन तमाम पटवारियों पर अहम जिम्मेदारी है। इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का बोध तहसीलदार आशीष घिल्डियाल ने पटवारियों को कराते हुए उनकी मानवीय संवेदनाओं को जगाने का कार्य किया। हालांकि सभी पटवारी आपदा की घड़ी में अपनी जान जोखिम में डालकर संक्रमित इलाकों में घूम रहे है। सभी पटवारी बेहतर कार्य भी कर रहे है। लेकिन इस सबके बीच कोई लापरवाही ना हो इसके लिए तहसीलदार आशीष घिल्डियाल ने सख्ती से निर्देश दिए। इससे पूर्व एसडीएम कुश्म चौहान भी ईमानदारी से राशन वितरण कराने के लिए तहसील प्रशासन को कड़े तेवर दिखला चुकी है। उन्होंने भी पटवारियों को अपने कार्य को बेहतर और अनुशासित तरीके से करने का आदेश दिया था।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *