उत्तराखंड सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने निजी स्कूलों को दिए निर्देश




Listen to this article

नवीन चौहान

उत्तराखंड के शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने निजी स्कूलों को फीस लेने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने स्कूलों को निर्देशित किया है कि स्कूल अभिभावकों पर फीस देने के लिए दबाव नही दें. जो अभिभावक स्वेच्छा से फीस जमा करा सकते हैं उनसे फीस ले ली जाए. स्कूल प्रबंधन अपने स्टाफ को भी समय पर वेतन दे. सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के दृष्टिगत संपूर्ण भारतवर्ष में दिनांक 15 अप्रैल 2020 से दिनांक 3 मई 2020 तक लॉक डाउन टू घोषित किया गया है. इसी क्रम के आदेशों में उत्तराखंड के सभी स्कूलों को बंद किया गया है.