संजीव शर्मा
मेरठ में टेनिस बॉल बनाने वाली एक फैक्ट्री में शुक्रवार को अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग लगने से मौके पर हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू। आग लगने की यह ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र के स्पोर्ट्स कंपलेक्स में हुई।
बताया जा रहा है कि यह फैक्टरी मेरठ के रहने वाले पुनीत खन्ना नाम के व्यक्ति की है। फायर फाइटर के मुताबिक अभी आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। आगे से फैक्ट्री में रखा लाखों का माल जलकर खाक होने की बात सामने आ रही है। फायर आफिसर का कहना है कि आग लगने के कारणों का पता किया जा रहा है।




