लॉक डाउन में शराब ठेकेदारों का कारनामा, ठेका बंद और शराब गायब




Listen to this article

गगन नामदेव
हरिद्वार के शराब ठेकेदारों ने लॉक डाउन अवधि में बड़ा खेल कर दिया। शासन—प्रशासन की आंखों में धूल झोंकते हुए बंद ठेके के भीतर से शराब गायब कर दी। जब इस बात की जानकारी जिलाधिकारी हरिद्वार को लगी तो उन्होंने पूरे प्रकरण पर जांच बैठा दी। आबकारी की टीम शराब के ठेके का स्टॉक की जांच कर रही है।
बताते चले कि 22 मार्च से पूरे देश में लॉक डाउन चल रहा है। जिसके चलते सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद है। इसी क्रम में हरिद्वार की समस्त शराब की दुकाने भी बंद थी। लेकिन चौंकाने वाली बात ये रही कि इन ठेके के भीतर से शराब गायब हो गई। अब इस प्रकरण की जांच हो रही है तो इस रहस्य से भी परदा उठ जायेगा। फिलहाल आबकारी विभाग शराब के ठेके के भीतर से स्टॉक का मिलान कर रहा है। जिसके बाद गड़बड़ी का पर्दाफाश होगा।सूत्रों से जानकारी मिली है कि ठेका संचालकों ने चोरी छिपे शराब को कालाबाजारी की है।