गगन नामदेव
कोरोना संक्रमण काल में हरिद्वार के व्यापारी गरीबों के मसीहा बनकर उभरे है। व्यापारी संगठन अपने—अपने स्तर गरीबों और छोटे व्यापारियों की आर्थिक जरूरतों को पूरा कर रहे है। राशन सामग्री पहुंचा रहे है। इसी संबंध में शहर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए गणेश घाट पर शहर अध्यक्ष कमल ब्रजवासी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई ।
शहर अध्यक्ष कमल ब्रजवासी ने कहा कि व्यापारी अपनी अपनी इकाई में ऐसे मध्यम वर्गीय तथा आर्थिक कमजोर व्यापारियों से सम्पर्क करें। उन्हें चुप चाप बिना किसी को बताए व्यापार मंडल पहले से ही राशन उपलब्ध कर रहा है व आगे भी राशन उपलब्ध कराएगा साथ ही सभी व्यापारियों से सरकार व डी जी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार जी के निर्देशों का पालन करते हुए कार्य करने की अपील की ।
महामंत्री राजीव पाराशर व प्रदीप कालरा ने संयुक्त रूप से कहा की हम कोरोना से लड़ने वाले कोरोना योद्धाओं का दिल से सम्मान व सल्यूट करते है व सभी इकाईयों के पदाधिकारियों व व्यापारियों से अनुरोध है के डॉक्टर्स पुलिसकर्मियों व स्वस्थ सफाई कर्मियों को उनका काम करने में मदद करे सरकार द्वारा अभी सम्मान व फोटो पर रोक लगाई गई है कोई भी व्यापारी कृपया नियमो का उलंघन न करे ईश्वर की कृपा से जल्द ही कोरोना बीमारी खत्म हो और लॉक डाउन खत्म हो तब सभी व्यापारी मिलकर कोरोना योद्धाओं का सम्मान भी करेंगे ।युवा इकाई अध्यक्ष सुमित श्रीकुंज ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल मे शहर में अनेक ऐसे मरीज भी है जिन्हें दवा व रक्त की जरूरत पड़ती रहती है जिसके चलते रक्त कोष हरिद्वार व ब्लड वालेंटियर ग्रुप से बात कर ली गयी है किसी व्यक्ति को रक्त की जरूरत पड़े तो वह शहर व युवा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से सम्पर्क कर सकता है व जो व्यक्ति रक्त दान का इछुक है वह भी व्यापार मंडल से सम्पर्क कर रक्त दान कर सकता है व साथ ही केमिस्ट एसोशिएशन से भी वार्ता की गई है जो जल्द ही वाट्सऐप के माध्यम से घर पर ही दवा उपलब्ध करने का काम करेंगी जिसके जल्द ही क्षेत्र के हिसाब से नम्बर भी उपलब्ध करा दिए जाएंगे ।
वरिष्ठ व्यापारी नेता व पूर्व पार्षद विजय शर्मा में कहा इस विपदा की घड़ी में सभी को एक जुट होकर कार्य करना है व हम माननीय प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी के द्वारा दिये दिशा निर्देशों का पालन करते हुए कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में पूर्ण सहयोग करेंगे।
बैठक का संचालन युवा शहर महामंत्री विक्की आडवाणी ने किया ।
बैठक में व्यापारी नेता गगन नामदेव द्वारा नियमों का पालन करते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शहर संयोजक अनिरुद्ध भाटी, अरुण राघव, राजकुमार गुप्ता, शहर कोषाध्यक्ष अमित गुप्ता ,शहर वरिष्ठ उपाध्यक्ष सचेन्द्र झा, शहर युवा संयोजक सुरजकांत शर्मा, युवा वरिष्ठ उपाध्यक्ष गौरव सचदेवा, कोषाध्यक्ष युवा रवि चौहान, पार्षद विनीत जॉली , व्यापारी नेता पूर्व पार्षद राहुल शर्मा भीमगोडा व्यापार मन्डल अध्यक्ष विक्की शर्मा आदि को मीटिंग में जोड़ते हुए सभी के विचार रखे गए ।




