नवीन चौहान
कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए केंद्र सरकार के निर्देशों पर बनाई गई ग्रीन,आरेंज और रेड जोन की श्रेणियों में फिलहाल हरिद्वार जनपद रेड जोन में है। जबकि हरिद्वार में कोरोना संक्रमित महज दो मरीज है। इसके बावजूद हरिद्वार को रेड जोन की श्रेणी में रखा गया है। हरिद्वार के रेड जोन में आने के बाद से जनता की उत्सुकता और घबराहट बढ़ गई है। जनता को लगता है कि हरिद्वार में कोई खतरा है। तो हम जनता की उत्सुकता को शांत किए देते है। हरिद्वार जिलाधिकारी सी रविशंकर की कर्मठता के चलते हरिद्वार में फिलहाल कोई खतरा नही है। हरिद्वार में संक्रमित मरीजों की संख्या में कोई इजाफा भी नही हुआ है। पूर्व के दो संक्रमित मरीज की ही उपचाराधीन है। उनके भी जल्द ही स्वस्थ होने की संभावना है। ऐसे में हरिद्वार की जनता को रेड जोन से बाहर आने के लिए सबसे बड़ा कार्य ये करना है कि सोशल डिस्टेंसिंग का बखूवी पालन करना है। लॉक डाउन का बिलकुल भी उल्लघंन नही करना है। जनपद में 21 दिनों के भीतर किसी भी व्यक्ति के संक्रमित होने की पुष्टि नही होने पर स्वत: ही हरिद्वार ग्रीन जोन में आ जायेगा।
कोरोना संक्रमण के कारण 22 मार्च को जनता क्रफ्यू से लेकर लॉक डाउन होने के बाद से जिलाधिकारी सी रविशंकर ने हरिद्वार की जनता को सुरक्षित बचाने के लिए अपनी पूरी प्रशासनिक काबलियत झोंक दी। हरिद्वार में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के साथ ही जनता को उपचार की तमाम व्यवस्थाओं को पूरा कराया। जनपद में गरीबों के भोजन,आवास, राशन की व्यवस्था कराई। जनपद में मिलने वाले संक्रमित मरीजों को कोरोनटाइन कराया और उनका बेहतर तरीके से इलाज कराया। हरिद्वार में सात संक्रमित मरीजों में से पांच मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों में जा चुके है। जबकि दो मरीजों का इलाज चल रहा है। इन दोनों मरीजों की हालत स्थिर बताई जा रही है। जिलाधिकारी सी रविशंकर ने इस करीब 45 दिनों के भीतर अपनी पूरी एनर्जी हरिद्वार की जनता की सेवा, सुरक्षा और व्यवस्था में लगाकर जनता का दिल जीत लिया। जिलाधिकारी की सादगी जनता के दिलों को छू गई। जिलाधिकारी सी रविशंकर हरिद्वार को ग्रीन जोन में ले जाने की तैयारी कर रहे है। लेकिन इसी बीच हरिद्वार के रेड जोन में आने की खबर ने जनता को चिंता में डाल दिया। इसी चिंता को दूर करने के लिए बताते चले कि हरिद्वार की जनता पूरी तरह से सुरक्षित है। कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने में प्रशासनिक अमला कामयाब रहा है। इस कामयाबी के पीछे जनता के सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना रहा है। आपको इसी सामाजिक दूरी को आगे भी बनाए रखना होगा। जिसके बाद जनता को ग्रीन जोन में जाने राहत महसूस होगी।
हरिद्वार रेड जोन से जल्द होगा बाहर, ग्रीन जोन में जाने के लिए करना होगा ये काम



