नवीन चौहान
लॉकडाउन में दिल्ली से पैदल आ रहे एक विदेशी नागरिक को हरिद्वार पुलिस ने चेकिंग के दौरान रोक लिया। पूछताछ में उनसे बताया कि वह दिल्ली से ऋषिकेश जाने के लिए निकला है, जिसके बाद पुलिस ने उसका स्वास्थ्य परीक्षण कराया और क्वारेंटाइन के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार चिड़ियापुर चैकपोस्ट श्यामपुर में चेकिंग के दौरान विदेशी नागरिक को रोका गया। जिसने पूछताछ पर बताया कि उसका नाम विक्टर है और वह यूक्रेन का निवासी है। पिछले 05 माह से दिल्ली मैं रह रहा था। 4 दिन से वह दिल्ली से पैदल-पैदल ऋषिकेश के लिए जा रहा है। मौके पर मेडिकल टीम एवं एम्बुलेंस बुलाकर उक्त विदेशी नागरिक को क्वारेंटाइन के लिए भिजवाया गया।
दिल्ली से पैदल ऋषिकेश जा रहा था विदेशी नागरिक, पुलिस ने कराया क्वारेंटाइन



