डीएम और एसएसपी ने देखी हरिद्वार रेलवे स्टेशन की व्यवस्थायें




Listen to this article

नवीन चौहान
हरिद्वार. जिलाधिकारी सी रविशंकर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई, अपर जिलाधिकारी कृष्ण कुमार मिश्रा ने हरिद्वार रेलवे स्टेशन पहुंचकर रेलवे स्टेशन की तैयारी देखी। उन्होंने वाया रेल हरिद्वार आने वाले प्रवासियों की सुरक्षा के इंतजाम के निर्देश भी दिए।
उत्तराखंड से बाहर फंसे प्रवासियों को हरिद्वार लाने के लिए पहली ट्रेन मंगलवार को हरिद्वार पहुंचेगी।

इसके तहत हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर चल रही तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे जिलाधिकारी ने बताया कि लोगों के हरिद्वार पहुंचने पर सबसे पहले उनका हेल्थ चेकअप होगा यदि कोई संदिग्ध पाया जाता है तो उसको एम्बुलेन्स में ले जाया जाएगा। सोशल डिस्टेंस के लिए गोले बनाये गए हैं, साथ अलग अलग जिलों के काउंटर बनाये गए है जिस से किसी को परेशानी न हो।

वहीं स्टेशन निदेशक अतुल कुमार शर्मा का कहना है कि कल पहली ट्रेन पूना से 2 बजे के लगभग हरिद्वार पहुंचेगी जिसमें 24 कोच होंगे और 1200 यात्री आ सकेंगे। इस ट्रेन में आने वाले किसी यात्री को किराया नहीं देना है।