लॉकडाउन के दौरान प्रदेश की जनता को बिजली के बिलों पर दी उत्तराखंड सरकार ने बड़ी राहत




Listen to this article

नवीन चौहान
उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट बैठक में आज कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। कैबिनेट की बैठक में लिए गए निर्णयों की सरकार के शासकीय प्रवक्ता व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने मीडिया को जानकारी दी। इस दौरान बताया गया कि कैबिनेट में निर्णय लिया गया है कि लॉकडाउन की अवधि में विभिन्न श्रेणी के उपभोक्ताओं को बिजली के बिलों में ब्याज और अधिभार में छूट दी जाएगी।
शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने बताया कि लॉक डाउन अवधि में विद्युत के विभिन्न श्रेणी के उपभोक्ता को ब्याज और अधिभार में छूट दी जाएगी। आनलाइन बिजली का बिल जमा करने पर 1% की छूट दी जाएगी। बिजली के बिलों में अधिभार पर अप्रैल से जून तक 3 माह तक छूट रहेगी। शासकीय प्रवक्ता ने बताया कि इससे राज्य पर 17 करोड़ 64 लाख का अतिरिक्त भार पड़ेगा। उद्योगों से लिया जाने वाला विद्युत कनेक्शन पर फिक्स चार्ज 3 माह के लिये स्थगित किया गया। इस अवधि पर फिक्स डिमांड चार्ज पर ब्याज नहीं लगेगा। इस पर सरकार पर 8 करोड़ का व्यय भार होगा।