बच्चे-बूढ़े और गर्भवती महिलाओं के घर से निकलने पर रोक




Listen to this article

नवीन चौहान
केंद्र सरकार ने लॉकडाउन 4.0 की घोषणा कर दी है। लॉकडाउन 4.0 में जहां कुछ छूट दी गई है वहीं कुछ शर्तें भी लगायी गई है। फिलहाल 65 साल से अधिक बुजुर्ग घर से बाहर नहीं निकलेंगे। इसी तरह 10 साल से छोटे बच्चे और गर्भवती महिलाओं को भी स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से अभी घर में ही रहना होगा। स्कूल कॉलेज अभी बंद रहेंगे, लेकिन आनलाइन पढ़ायी जारी रहेगी। सिनेमा हॉल, मॉल, जिम आदि अभी बंद रहेंगे। किसी भी तरह के धार्मिक आयोजन पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी।