आयुर्वे​दिक चिकित्सक कोरोना से जंग में ​दिनरात कर रहे मेहनत




Listen to this article

नवीन चौहान
कोरोना के इस काल में जहां सभी लोग अपने घरों में कैद है वहीं हमारे आयुर्वेदिक चिकित्सक दिनरात मेहनत कर प्रशासन के साथ मेहनत कर जिला व प्रदेश स्तर पर अलग अलग जगह मोर्चे पर तैयार खड़े हैं। भल्ला इंटर कॉलेज स्टेडियम में हमारे नीमा अध्यक्ष डॉ राजीव चौधरी निर्वाचित सदस्य डॉ चंद्रशेखर वर्मा, डॉ महेंद्र राणा, डॉ अनुपम राठौड, डॉ अमन गुप्ता मौके पर गए तथा मेहनत कर कोविड 19 की इस महामारी में जूझ रहे हमारे चिकित्सकों का माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। जिसमें वरिष्ठ चिकित्सक डॉ नरेश चौधरी, डॉ गुरजीत कौर, डॉ शालू भटट, डॉ अंशिका पुरी, डॉ विनय, डॉ रिंकी रावत, मौके पर उपस्थित रहे।