मध्यवर्गीय परिवार की सहायता के लिए आगे आया अभिप्रेरणा फाउंडेशन




Listen to this article

नवीन चौहान
अभिप्रेरणा फाउंडेशन, हरिद्वार द्वारा मध्यवर्गीय एवम जरूरतमंद लोगों को 100 किट राशन के वितरित किये गये, जिसमें 10 किलो आटा, 1 किलो नमक और 1 लीटर रिफाइंड सम्मिलित हैं।
लॉकडाउन 4 के आते आते मध्यवर्गीय परिवार की स्थिति बहुत ही ज्यादा असंतुलन होते जा रही हैं, जंहा उनका 2 महीने से सब काम धंधा बंद पड़ा हैं, तो किसी को कार्यस्थल से वेतन नही मिला, और इन परिवार वालो को सरकार से भी कोई खास लाभ नही मिल रहा हैं, इस स्थिति मे बिना किसी प्रचार के अभिप्रेरणा फाउंडेशन ने 100 परिवार को राशन किट वितरित किये,
संस्था ने सभी राशन किट अपने कार्यालय से ही लॉकडाउन नियमों का पालन करते हुए, भीड़ ना एकत्र करते हुए और ना ही किसी की फ़ोटो लेते हुए सभी जरूरतमंद को किट वितरित किया.
इस कठिन परिस्थितियों मे मध्यवर्गीय परिवार ही सबसे ज्यादा दुखी और कष्ट मे हैं, वो ना तो किसी के आगे बोल सकते हैं, और ना ही सरकार उनके खातों मे कोई राहत धनराशि जमा करने वाली हैं, इसी बात को ध्यान मे रखते हुये अभिप्रेरणा फाउंडेशन, हरिद्वार ने मीडिया मे बिना किसी प्रचार प्रसार के सभी 100 लोगो को राशन किट वितरित किया। संस्था आगे भी लॉकडाउन के कठिन परिस्थितियों मे नियमो का पालन करते हुए मध्यवर्ग के लोगो की सहायता करने का प्रयास करती रहेग।