42 साल की महिला की इलाज के दौरान मौत, मरने के बाद आयी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव




Listen to this article

संजीव शर्मा
मेडिकल अस्पताल में भर्ती एक 42 साल की महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस महिला की मौत के बाद उसके सैंपल की ​रिपोर्ट कोरोना पॉ​जिटिव आयी। यह महिला सोमवार को ही मेडिकल अस्पताल में भर्ती करायी गई थी। भर्ती कराने के कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई थी। कोरोना संदिग्ध नजर आने पर उसका सैंपल जांच के ​लिए भेजी गई थी। सीएमओ ने इसकी पुष्टि की है। मंगलवार को 14 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अब ​जिले में संख्या 457 हो गई है। 28 लोागों की अब तक मौत हो चुकी है, जबकि 324 इलाज से ठीक हो चुके हैं। मेरठ मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती 6 मरीज कोरोना पॉजिटिव निकले। इसी इमरजेंसी का एक दिन पहले कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, दर्जा प्राप्त मंत्री सुनील भराला, डीएम अनिल ढींगरा, सीएमओ ने निरीक्षण किया था। इसके बाद अब नेताओं-अफसरों में हड़कंप मचा है।