नवीन चौहान
मेलाधिकारी दीपक रावत ने किया शुक्रवार को हरिद्वार में निर्माणाधीन घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रामघाट सहित अन्य घाटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपर मेलाधिकारी ललित नारायण मिश्रा, अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह, अधीक्षण अभियंता तकनीकी सेल हरीश पांगती भी मौजूद रहे। इस दौरान मेलाधिकारी दीपक रावत ने सिंचाई विभाग को जल्द कार्य पूर्ण करने के लिये निर्देश दिए। कार्य की गुणवत्ता पर बल देते हुए कहा कि कार्य गुणवत्ता जांच के लिए थर्ड पार्टी का उपयोग किया जाएगा।
मेलाधिकारी दीपक रावत ने किया निर्माणाधीन घाट का निरीक्षण



