हरिद्वार में कोरोना के 3 नए पॉजिटिव मिलने से हड़कंप




Listen to this article

नवीन चौहान
हरिद्वार में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई. 2 मरीज मंगलौर से तथा एक रुड़की का निवासी बताया गया है. सभी लोग 12 जून को हरिद्वार आए थे. मंगलौर निवासी कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति कुवैत से आया है. जबकि दो अन्य व्यक्तियों की ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली और गाजियाबाद की है. प्रवासी नागरिकों के आगमन से हरिद्वार में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. संक्रमित मरीजों के जीवन को सुरक्षित बचा कर रखना जिला प्रशासन के लिए मुसीबत का सबब बन रहा है.

प्रदेश में कोरोना महामारी को मात देने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है। एक हजार से अधिक संक्रमित मरीज इलाज के बाद घर लौट चुके हैं। रिकवरी और डबलिंग रेट में सुधार से प्रदेश को थोड़ी राहत मिली है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जनता को बताए गए नियमों का पालन करना जरूरी है, नियमों का पालन करने से ही हम कोरोना महामारी को भगा सकते हैं।

फोटो सांकेतिक