हरिद्वार के सुभाष नगर में कोरोना पॉजीटिव, अभी तक चार मरीज




Listen to this article

नवीन चौहान
हरिद्वार जिले में कोरोना पॉजिटिव मिलने का सिलसिला रूक नहीं रहा है। मंगलवार सुबह हरिद्वार जिले के सुभाष नगर में एक कोरोना पॉजीटिव मरीज मिलने से हडकंप मचा हुआ है। जबकि जिले में तीन नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट सुबह आई थी। इनमें दो रूड़की के है जबकि एक भगवानपुर का है। जिले में मिल रहे नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की मुसीबत बढ़ा दी है।
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। सोमवार को प्रदेश में 26 और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए थे। जिसके बाद प्रदेश में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1845 पहुंच गया था। ऐसे में हरिद्वार के शिवालिक नगर में कोरोना पॉजीटिव मरीज मिलने से हडकंप की स्थिति बनी हुई है।