हरिद्वार पुलिस ने दबोचा ढाई हजार का इनामी बदमाश जाट, लूट करने में माहिर




Listen to this article

नवीन चौहान
नगर कोतवाली पुलिस ने लूट करने में माहिर शातिर बदमाश बिटटु शर्मा उर्फ जाट को दबोच लिया है। आरोपी के सिर पर ढाई हजार का इनाम घोषित किया गया था। आरोपी के कब्जे से लूट गई रकम के पांच हजार बरामद किए गए है।
पुलिस के मुताबिक जितेंद्र सिंह नेगी पुत्र प्रेम सिंह नेगी निवासी गौहरी माफी थाना रायवाला ने तहरीर देकर बताया कि तीन अज्ञात बदमाशों ने 40 हजार की नकदी व मोबाइल लूट लिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी दो बदमाशों को 23500 की नकदी के साथ गिरफ्तार कर लिया। जबकि मुख्य आरोपी बिटटु शर्मा उर्फ जाट फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस ने आरोपी को दबोचने के लिए पुलिस टीम लगा दी। एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए तथा फरार आरोपी पर 2500 का इनाम घोषित कर दिया। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय के निर्देशों पर नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने आरोपी बिटटु के मोबाइल को सर्विलांस पर लगाकर नजर बनानी शुरू कर दी। एसएसआई नंद किशोर ग्बाड़ी, हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी अरविंद रतूड़ी कांस्टेबल रवि पंत व अशोक रावत आरोपी जाट की लोकेशन पर नजर रखने लगे। इसी दौरान आरोपी ने अपना मोबाइल बंद कर दिया तो पुलिस टीम ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर दिया। पुलिस ने सीसीआर चौक के पास से आरोपी जाट को गिरफ्तार कर लिया।