एसडीएम कुश्म चौहान की अवैध खनन पर छापेमारी, दो जेसीबी सीज चार अधिकारी पर गिरी गाज




नवीन चौहान
जिलाधिकारी सी रविशंकर के निर्देशों पर एसडीएम कुश्म चौहान ने मध्य रात्रि में खनन माफियाओं के ठिकानों पर दबिश दी। बिशनपुर कुंडी और टांडा भागमल क्षेत्र में अवैध खनन में संलिप्त दो जेसीबी को मौके पर ही पकड़कर सीज करने के आदेश दिए। इसके अलावा अवैध खनन की रोकथाम की जिम्मेदारी संभाल रहे एंटी माइनिंग टीम के चार कर्मचारियों को ​खनन डयूटी से हटाकर स्पष्टीकरण मांगा गया है। तहसीलदार आशीष घिल्डियाल को भी अवैध खनन पर सख्ती बरतने के कड़े निर्देश दिए गए है।
जिला प्रशासन की कोरोना संक्रमण काल में अतिव्यस्ता के चलते खनन माफिया बिशनपुर कुंडी और भोगपुर में अवैध खनन में सक्रिय हो गए। खनन माफियाओं ने तहसील प्रशासन की मिलीभगत से अपने मंसूबों को पूरा करने के लिए जेसीबी लगाकर अवैध खनन करना शुरू कर दिया। जब इस बात की जानकारी डीएम सी रविशंकर को लगी तो उन्होंने तत्काल एसडीएम कुश्म चौहान को निरीक्षण करने के लिए भेजा और सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए। एसडीएम कुश्म चौहान मध्य रात्रि करीब साढ़े 11 बजे विश्वसीय कर्मचारियों को साथ लेकर खनन स्थनों पर छापेमारी करने निकल गई। इस छापेमारी की भनक तहसील प्रशासन के कर्मचारियों को नही लग पाई। एसडीएम ने मौके से दो जेसीबी को खनन सामग्री निकालते हुए पकड़ा। जिसके बाद दोनों जेसीबी को सीज कर दिया गया। एसडीएम कुश्म चौहान की इस कार्रवाई के बाद खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया और अफरा तफरी मच गई। फिलहाल अवैध खनन की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन रणनीति बनाने में जुट गया है। इसके अलावा तहसीलदार आशीष घिल्डियाल को निर्देशित किया है कि अवैध खनन की शिकायतों पर अधिकारियों की जबाबदेही सुनिश्चित की जायेगी। पुलिस व राजस्व विभाग आपसी तालमेल के साथ अवैध खनन की रोकथाम के लिए कार्य करेंगे। बताते चले कि एसडीएम कुश्म चौहान अपनी ईमानदार कार्यशैली और कड़क तेवरों के लिए पहचानी जाती है। उनकी ईमानदारी से घबराकर कई बार खनन माफिया उनका तबादला कराने को लेकर देहरादून सचिवालय के चक्कर लगा चुके है। लेकिन जीरो टालरेंस की मुहिम को लेकर सरकार चला रहे प्रदेश के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत ईमानदार अफसरों को महत्वपूर्ण जिलों में भेजकर उनका मनोबल बढ़ाते रहे है। यही कारण है कि खनन माफियाओं की तमाम कोशिशे विफल साबित हुई है और कुश्म चौहान अपनी जिम्मेदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ फर्ज को अंजाम दे रही है।

जेसीबी से खनन बुग्गी से रवानगी

खनन माफियाओं ने जेसीबी से अवैध कराकर बुग्गियों से माल को ढोने की व्यवस्था बनाई है।
इस बात की पोल छापेमारी के दौरान खुली। फिलहाल प्रशासन खनन माफियाओं को सबक​ सिखाने की तैयारी कर रहा है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *