गगन नामदेव
सिडकुल की एक कंपनी के युवक के कारण हरिद्वार की चारों दिशाओं में कोरोना संक्रमण का प्रकोप फैल चुका है। कंपनी के करीब 1200 कर्मचारियों के सेंपल जांच के लिए भेजे गए है। अभी तक की आई रिपोर्ट के अनुसार करीब 100 से अधिक लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है। जिन सभी को कंपनी की ओर से विभिन्न होटलों में क्वारंटाइन किये जाने की व्यवस्था की जा रही है। वही दूसरी ओर संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने का प्रयास जिला प्रशासन युद्ध स्तर पर कर रहा है। जिला प्रशासन की ओर से हरिद्वार की जनता को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए प्रभावशाली कदम उठाए जा रहे है। ऐसे में हरिद्वार की जनता को खुद भी बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है। जिससे संक्रमण से बचा जा सके।
हरिद्वार की फिलहाल कोरोना संक्रमण की स्थिति बेहद भयावय होती जा रही है। सिडकुल की कंपनियों में संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद से हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। सिडकुल के कर्मचारी रावली महदूद और आन्नेकी गांव के आसपास निवास करते है। जिसके चलते इन स्थानों की सेंपलिंग करानी भी जरूरी हो गई है। वही संक्रमित मरीजों के निवास स्थान के आसपास और पड़ोसियों की जांच की भी आवश्यकता आन पड़ी है। हरिद्वार में कोरोना विस्फोट होने के बाद से लोगों में दहशत का माहौल भी बनने लगा है। लेकिन इन हालातों में लोगों को घबराने की कतई जरूरत नही है। बस सजग रहना है और सभी से दूरी बनाकर रखनी है। वक्त की नजाकत को देखते हुए अपने घरेलू कार्यो को करना है। जनता को यह भी सोचना चाहिए कि जिला प्रशासन और पुलिस, चिकित्सक सभी अपनी जान को जोखिम में डालकर उनकी हिफाजत करने के लिए कार्य कर रहे है। प्रशासन के कार्यो में उनका सहयोग करें। जनता घर में रहे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तो प्रशासन को कोरोना संक्रमण के आपको बचाकर रखने में आसानी होगी।
हरिद्वार की चारों दिशाओं में कोरोना संक्रमण का प्रकोप, दशहत का माहौल

