पांच अगस्त को हो सकता है श्रीराम मंदिर के लिए भूमि पूजन




Listen to this article

नवीन चौहान
अयोध्या में श्रीराम मंदिर के लिए भूमि पूजन की तैयारियां की जा रही है। भूमि पूजन में आने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से समय मांगा गया है। पीएम कार्यालय को तीन व पांच अगस्त में से किसी एक तारीख में कार्यक्रम में आने का समय मांगा गया है। सूत्रों का कहना है कि पीएम कार्यालय ने पांच अगस्त को भूमि पूजन के लिए चुना है।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को तीन और पांच अगस्त की तारीख भेजी गई थी। सूत्रों का कहना है कि पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस भूमि पूजन में शिरकत कर सकते हैं।
बतादें शनिवार को ट्रस्ट की बैठक हुई थी जिसके बाद दो तारीखें तय की गई थीं। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने अयोध्या में सर्किट हाउस में हुई बैठक के बाद मीडिया को बताया था कि श्रीराम मंदिर के भूमिपूजन के लिए तारीखें प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजी गई हैं। अंतिम निर्णय प्रधानमंत्री कार्यालय को ही लेना है।