नवीन चौहान
रक्षा बंधन का त्योहार कोरोना महामारी के बीच सादगी से मनाया गया। इस बार बाजारों में भी रौनक नहीं दिखी। अधिकतर लोगों ने घर पर ही अपने हाथ से तैयार मिठाई का इस्तेमाल किया। राखी के स्थान पर कलवा बांधा गया। हांलाकि कुछ बहनों ने अपने हाथ से भाई के लिए राखी तैयार की थी। हरिद्वार में भी राखी का त्योहार खुशी से मनाया गया। बहन ने जहां राखी बांधी वहीं भाईयों ने बहन को गिफ्ट दिये।
बहनों ने बांधा भाईयों की कलाई पर रक्षा सूत्र, भाईयों ने भी लिया संकल्प


