रामलला के दर्शन करने पहुंचे पीएम मोदी, दरबार में पहुंचते ही किया दंडवत प्रणाम




Listen to this article

नवीन चौहान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 30 साल की लंबी प्रतीक्षा के बाद आज अयोध्या में श्रीराम लला के दर्शन करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने रामलला के दरबार में पहुंचते ही उन्हें दंडवत प्रणाम किया और उसके बाद उनकी पूजा अर्चना की। इसी के साथ राम मंदिर के भूमि पूजन को लेकर करोड़ों श्रद्धालुओं का 500 वर्ष पुराना इंतजार खत्म हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भव्य श्री राम मंदिर का शिलान्यास किया। उन्होंने चांदी की शिलाओं से भव्य मंदिर की आधारशिला रखी। इससे पहले वह हनुमान गढ़ी पहुंचे और बजरंगबली के दर्शन कर उनकी आरती उतारी। ऐसी मान्यता है कि रामलला के दर्शन से पहले हनुमान गढ़ी में स्थित बजरंगबली से अनुमति लेनी होती है। वह अयोध्या के रक्षक के रूप में यहां विराजमान है।