बिजली चोरी करने वालोें के खिलाफ अभियान चलाकर होगी कार्रवाई




Listen to this article

नवीन चौहान
उत्तराखंड में बिजली चोरी करने के वालों के खिलाफ यूपीसीएल अब अभियान चलाकर कार्रवाई करेगा। इस अभियान से न केवल बिजली चोरी रूकेगी बल्कि राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी। बिजली चोरी रोकने के लिए यह अभियान उन जिलों में सबसे पहले शुरू किया जाएगा जहां लाइन लॉस अधिक हैं। इनमें देहरादून के अलावा हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर और नैनीताल के तराई क्षेत्र शामिल हैं।
जानकारी मुताबिक बिजली चोरी रोकने को निजी एजेंसी की मदद लेने के विकल्प पर भी चर्चा किया जा रहा है। बीते मार्च तक एक साल के दौरान निगम के विजिलेंस विंग की छापेमारी में साढ़े चार हजार से अधिक बिजली चोरी के मामले सामने आए थे। इसमें से तीन हजार मामलों में निगम की ओर से मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। निगम अब चोरी रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की तैयारी कर रहा है। ऊर्जा निगम के प्रबंध निदेशक का कार्यभार संभाल चुके डॉ. नीरज खैरवाल ने अधिकारियों को इस बाबत जल्द कार्रवाई का रोडमैप तैयार करने के निर्देश दिए हैं।