एम्स ने कोरोना पॉजीटिव मरीज ​को नेगेटिव बताकर किया डिस्चार्ज, दोबारा टेस्ट में पॉजीटिव




नवीन चौहान
एम्स ने कोरोना पॉजीटिव मरीज को नेगेटिव रिपोर्ट का हवाला देते हुए डिस्चार्ज कर दिया। परिजन भी अपने मरीज को स्वस्थ पाकर बेहद खुश हो गए। मरीज को घर लेकर आ गए। लेकिन कोरोना संक्रमण के खौफ से मरीज के कागजों को नही देखा। जब मरीज की तबीयत बिगड़ी तो दोबारा कागज लेकर एम्स गए तो कोविड टेस्ट पॉजीटिव पाया गया। मरीज के परिजनों ने एम्स प्रबंधन से नेगेटिव रिपोर्ट की प्रति देने की बात की तो उन्होंने हीलाहवाली की। फिलहाल हरिद्वार जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कोरोना पॉजीटिव मरीज को अस्पताल में भर्ती कराने की व्यवस्था की है। उनके परिजनों के टेस्ट भी कराने की तैयारी की जा रही है। कोरोना पॉजीटिव मरीज ज्वालापुर के चौहानान मौहल्ले का निवासी है।
कोरोना पॉजीटिव मरीज के परिजनों ने बताया कि उनके चाचा जी की तबीयत 25 जुलाई को खराब हो गई थी। जिसके चलते हरिद्वार के जिला चिकित्सालय में लेकर गए। जहां कोरोना रेपिड टेस्ट कराया गया तो रिपोर्ट पॉजीटिव आई। जिसके बाद मरीज को तत्काल एम्स लेकर गए। जहां एंटीजन टेस्ट कराया गया। 27 जुलाई को एम्स ऋषिकेश से एंटीजन रिपोर्ट पॉजीटिव आई और मरीज को भर्ती कर दिया गया। उसके बाद 5 अगस्त को मरीज को डिस्चार्ज कर दिया। मरीज को बताया गया कि आप बिलकुल ठीक है। जिसके बाद मरीज को हरिद्वार लेकर आ गए। दवाईयां देने के लिए कागज देखे तो रिपोर्ट में पॉजीटिव दिखा। जब एम्स से बात की तो कोई सकारात्मक जबाब नही दिया। जिसके बाद वह एक बार फिर 7 अगस्त को मरीज का टेस्ट कराने एम्स गए। जिसकी रिपोर्ट में कोरोना पॉजीटिव बताया। ऐसे में मरीज व उसके परिजनों ने चिंता जाहिर की और एम्स की व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया। परिजनों का कहना कि जब रिपोर्ट पॉजीटिव थी तो मरीज को डिस्चार्ज क्यो किया गया। उनके ये बात क्यो छिपाई गई। इस संबंध में मरीज के परिजनों ने एम्स प्रबंधन को शिकायती पत्र दिया है। फिलहाल हरिद्वार जिलाधिकारी सी रविशंकर कोरोना पॉजीटिव मरीज को बेहतर चिकित्सा प्रबंध कराने के निर्देश सीएमओ को दिए है। जल्द ही एंबूलेंस मरीज को लेने घर पहुंच जायेगी।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *