पूर्व विधायक शहजाद की बसपा में वापसी




Listen to this article

गगन नामदेव
बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधायक मोहम्मद शहजाद कि पार्टी में वापसी हो गई है। शिवालिक नगर स्थित प्रदेश कार्यालय में उनकी पार्टी में वापसी कराते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। उनके साथ 12 जिला पंचायत सदस्यों ने भी बीएसपी को सदस्यता ली। पार्टी की ओर से नरेश गौतम को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस अवसर पर प्रदेश कार्यालय प्रभारी धर्म सिंह, चौधरी राजेन्द्र सिंह, मदन लाल सहगल, डॉ नाथिराम, जिलाध्यक्ष राम कुमार राणा, भागमल, सूरजमल, जितेंद्र प्रमुख, डॉ एस के भावरा, योगेश शंकरपुरी, संजय सैनी, राहुल जाट, मोनू राणा, दीवान चंद आदि उपस्थित थे।