हरिद्वार में फिर फूटा कोरोना बम, एक दिन में निकले 122 कोरोना पॉजिटिव




Listen to this article

नवीन चौहान
हरिद्वार में एक बार फिर कोरोना बम फूटा है। लगातार मिल रहे कोरोना मरीजों ने अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी है। सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज अनलॉक 3 में मिले हैं। जिले में इस समय 418 कोरोना एक्टिव केस हैं। 38 मरीजों को रविवार को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया।
अधिकारियों का कहना है कि जिस तरह से कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं उसे देखते हुए लॉकडाउन के नियमों को पूरी तरह पालन करना जरूरी है। यदि वह नियमों का पालन नहीं करेंगे तो संक्रमण के फैलने का खतरा बना रहेगा। इसीलिए कोरोना को हराने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, मॉस्क और सेनेटाइजर का इस्तेमाल करना जरूरी है।