हरिद्वार में काम वाली बाई पहुंचा रही घर—घर कोरोना—कोरोना




Listen to this article

गगन नामदेव
हरिद्वार में काम वाली बाई घर—घर कोरोना संक्रमण पहुंचा रही है। संक्रमित महिलाएं अपनी जानकारी को छिपा रही है। बुखार, खांसी और गले में दर्द की समस्या को बताने को कतई तैयार नही है। काम से नि​काले जाने के डर से संक्रमण को अपने साथ लेकर घूम रही है। जी हां ये बात सौ फीसदी सच है। अगर बस्तियों में चिकित्सकों की टीम दौरा करे और उनके टेस्ट कराए जाए तो हकीकत सबसे सामने आ जायेगी। यही कारण है कि हरिद्वार में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। जिला प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाबजूद कोरोना संक्रमण को रोकने में पर्याप्त सफलता नही मिल पा रही है। अगर हालात ऐसे ही बने रहे तो हरिद्वार में जल्द ही सभी लोगों को कोरोना संक्रमण से मुकाबला करना होगा। जिसके बाद प्रशासन भी कुछ करने की स्थिति में नही होगा।