आठ दिन से लापता युवक का पेड़ पर लटका मिला शव




Listen to this article

पंकज गुप्ता
आठ दिन से लापता एक युवक का शव पेड़ से लटका मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत की सूचना से घर में कोहराम मचा है।
जानकारी के अनुसार युवक की पहचान मुजफ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र के गांव छछरौली निवासी संदीप पुत्र रिशिपाल के रूप में हुई। बताया गया कि युवक करीब 8 दिन से लापता था। मौके पर थाना पुलिस पहुंच कर जांच पड़ताल में जुटी है। वहीं दूसरी ओर परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है। ग्रामीणों का भी कहना है कि जिस तरह से शव पेड़ पर लटका हुआ था उसे देखकर नहीं लगता कि उसने आत्महत्या की गई है।