आगरा में कैमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, आसपास के घरों में आई दरार




Listen to this article

संजीव

आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र की एक केमिकल फैक्ट्री में सोमवार को अचानक आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगने से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास में जुट गई। आग की तपिश आसपास के घरों में ​भी दिखायी दी। आग की तपिश से आसपास के मकानों में दरारें आ गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से आग लगने वाली जगह के आसपास के घरों में रह रहे लोगों को बाहर निकलवा लिया। पुलिस का कहना है कि अभी किसी जनहानि की सूचना नहीं है।