एसआईटी जांच के लिए पहुंची, हर पहलू की हो रही जांच




Listen to this article

हाथरस।

हाथरस की घटना की जांच के लिए एसआईटी ने अपना कार्य शुरू कर दिया है। एसआईटी घटना से जुड़े हर पहलू की जांच कर रही है। एसआईटी की टीम ने गांव में पहुंच कर उस स्थान का भी निरीक्षण किया जहां शव का अंतिम संस्कार किया गया था। एसआईटी की टीम के साथ स्थानीय पुलिस और मजिस्ट्रेट भी मौजूद रहे। टीम ने पीड़ित परिवार के घर पर भी पहुंच कर अपनी पूछताछ की। बताया जा रहा है कि मामले के हर पहलू पर एसआईटी टीम जांच कर रही है। जल्द ही पूरे मामले में जांच रिपोर्ट तैयार करने के बाद रिपोर्ट शासन को सौंपी जाएगी।